CHHAPRA DESK- सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसई गांव स्थित नहर से एक युवक का शव बरामद किया गया. जिसके बाद उसकी पहचान सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के पड़ौली गांव निवासी स्व विरेन्द्र प्रसाद सिंह उर्फ तार बाबू के 52 वर्षीय पुत्र सुनिल कुमार सिंह के रूप में की गई. वह सिवान जिले के परौली बली टोला स्थित मिडिल स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालो में मातम छा गया. मृतक के चचेरे भाई के द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है.
वहीं मशरक थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया है. इस मामले में सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के पड़ौली गांव निवासी जशवंत सिंह पिता उमेश सिंह ने बताया कि उनके चचेरे भाई सुनिल कुमार सिंह शौच करने नहर की तरफ गये थे. वहीं पर शौच के दौरान पैर फिसलने से नहर में गिर पड़े और गहरे पानी में डूब गए. काफी खोजबीन की गई. तब तक पता चला कि मशरक थाना क्षेत्र के सिसई नहर पुल पर शव को बहते देख ग्रामीणों के द्वारा निकाला गया है. मौके पर पहुंच पहचान की गई. वही थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. मृत सुनील कुमार सिंह चार भाईयों में तीसरे स्थान पर थे.
एक भाई गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी हैं. वहीं एक भाई राम कुमार सिंह परौली पंचायत के मुखिया और लकड़ी नवीगंज प्रखंड से मुखिया संघ के अध्यक्ष हैं.