SIWAN / MOTIHARI DESK – मोतिहारी सेंट्रल जेल कैंपस स्थित कमरे से एक महिला सिपाही का शव बरामद किया गया. जिसके बाद चारों तरफ सनसनी फैल गई. मृत महिला की पहचान सिवान जिला के गरौधन थाना के मुंछा गांव निवासी 26 वर्षीय किरण कुमारी के रूप में हुई. घटना के बाद जेल कैंपस में हड़कंप मच गया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद जेल अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे और नगर पुलिस के सहयोग से महिला सिपाही की लाश को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
बताया जा रहा है मृतका सिपाही किरण जेल कैंपस में बने अपने कमरे में एक महिला सिपाही के साथ रहती थी. बुधवार सुबह में ड्यूटी से आने के बाद अपने घर पर फोन कर उसने अपनी भाभी प्रियंका से बात की. जिसके बाद सब्जी काटने लगी. अचानक अपने कमरे का गेट बंद कर ली, जब दूध देने वाला आया और गेट खटखटाया तो उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. इसी बीच उसके एक साथी ने जेल अधीक्षक के बॉडीगार्ड को फोन कर बताया कि किरण फोन नहीं उठा रही है.
बॉडीगार्ड ने इसकी जानकारी जेल के अधिकारी को फोन कर दी. इसके बाद अधिकारी महिला सिपाहियों के साथ वहां पहुंचे और गेट खटखटाया. जब घर के अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो फिर गेट तोड़ कर कमरे अधिकारी कमरे में घुसे. इसके फंसे से लटकती लाश देख दंग रह गए. किरण कुमारी की दोस्त महिला सिपाही विभा ने बताया कि किरण के बड़ी बहन सरिता जो दिल्ली में रहती है.
उसे फोन कर घटना की जानकारी दी. सरिता ने फोन कर अपने पिता को बताया की किरण अब इस दुनिया में नहीं है. जैसे ही इस घटना की जानकारी मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा को लगी उन्हों ने सदर एएसपी आईपीएस राज और एसडीओ को जायजा लेने के लिए भेजा, फिर मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम बुलाई. पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी. एफएसएल के जांच के बाद मृतका के शव को उतारा गया.
किरण की मौत के बाद उसके डेरा पर पहुंचे उसके पिता सिवान के दरौन्दा थाना के मुंछा निवासी रामेश्वर यादव, भाई लालू कुमार और भाभी प्रियंका कुमारी ने बताया कि आत्महत्या क्यों करेगी, उस पर कोई लोड नहीं था। मंगलवार को जब हमारी फोन पर उससे बात हुई थी तो उसने बताया था कि उससे अधिक ड्यूटी लिया जाता है. इससे काफी परेशान है.
2021 में यहां पर हुई थी पोस्टिंग
किरण कुमारी की पोस्टिंग 2021 ने मोतीहारी सेंट्रल जेल में हुई थी, आठ वर्ष पहले उसके भाई लालू और किरण एक साथ पुलिस की नौकरी पाई थी. इस मामले में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एक महिला सिपाही की लाश उसके कमरे में फंदे से झूलती हुई मिली है. एफएसएल की टीम को बुलाई गई है. जांच किया जा रहा है.