सिवान में अनियंत्रित वाहन ने युवक को रौंदा ; मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम

सिवान में अनियंत्रित वाहन ने युवक को रौंदा ; मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम

SIWAN  DESK – सिवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनपुरा बाजार के समीप अनियंत्रित अज्ञात वाहन के कुचलने से एक अधेड़ की मौत हो गई. मृतक की पहचान सिवान जिले के हसनपुरा थाना क्षेत्र के हसनपुरा निवासी स्व खुर्शीद आलम के 40 वर्षीय पुत्र मुमताज आलम के रूप में कि गई. इस सूचना के मिलते हैं घर वालों में कोहराम मच गया.

बताया जाता है कि घटना के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे उठाकर आनन-फानन में हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसे सिवान सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार वह हसनपुरा बाजार में सामान खरीदने आया था. वह झोला लेकर सड़क के किनारे खड़ा था. इसी दौरान तेज रफ्तार किसी अनियंत्रित वाहन ने उसको कुचल दिया.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़