SIWAN DESK – सिवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बलंऊ पंचायत के नेरुआ गांव स्थित चिमनी के समीप शुक्रवार की रात्रि में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृत युवक की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बलंऊ पंचायत के नेरुआ गांव निवासी संजय शाह के 20 वर्षीय पुत्र एमपी शाह के रूप में हुई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि 20 वर्षीय एमपी शाह गांव में ही किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने घर से निकला था. वह जैसे ही नेरुआ गांव के चिमनी के समीप पहुंचा, तभी एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने युवक पर दनादन गोलीबारी करनी शुरू कर दी. जिसके बाद वे मौके से हथियार लहराते हुए भाग निकले. गंभीर स्थिति में उस युवक को आनन-फानन में महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया.
जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर इलाके में गोलीबारी की घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. वहीं इस मामले की जानकारी के बाद महाराजगंज थाना पुलिस महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर छानबीन प्रारंभ किया. वही समिति की प्रक्रिया चल रही थी.