सिवान में अपराधियों ने सीएसपी संचालक को दिनदहाड़े मारी गोली ; पीएमसीएच रेफर

सिवान में अपराधियों ने सीएसपी संचालक को दिनदहाड़े मारी गोली ; पीएमसीएच रेफर

SIWAN DESK – सिवान जिले के बसंतपुर बाजार पर दिनदहाड़े अपराधियों ने सीएसपी (CSP) संचालक को गोली मारकर दिया. अपराधियों ने लूटपाट के दौरान सीएसपी संचालक को 2 गोली मारी है. जिसके बाद आनन-फानन में उसे सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे PMCH रेफर कर दिया गया है. परिजनों का कहना है कि सीएसपी संचालक उपेंद्र यादव ग्रामीण बैंक का सीएसपी चलाता था.

करीब 10 बजे वह 5 लाख कैश लेकर जा रहा था. उसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में बैखोफ नकाबपोश अपराधियों ने अचानक सीएसपी संचालक पर हमला बोल दिया और बैग में रखें पैसे को लूटने लगे. वहीं लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मार दी. बता दें कि घटना के बाद बैखोफ अपराधी आराम से हवा में हथियार लहराते हुए फरार हो गये.

वहीं जख्मी सीएसपी संचालक को स्थानीय लोगों के द्वारा उठाकर आनन-फानन में सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गम्भीर बताते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़