सिवान में गला रेत कर युवक की हत्या के बाद नदी में फेंका

SIWAN DESK – सिवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र में एक युवक की गला रेतकर हत्या करने के बाद अपराधियों ने शव को नदी में फेंक दिया. नदी से शव बरामद होते ही इलाके में सनसनी फैल गई. मृत युवक का शव जिले के नौतन थाना क्षेत्र के झरही नदी से पुलिस ने बरामद किया है. जिसके बाद मृतक की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के रामनगर खलवा गांव निवासी हरेंद्र सिंह के 35 वर्षीय पुत्र मणिकांत सिंह उर्फ बुलेट सिंह के रूप में की गई.

बताते चलें कि बुलेट सिंह बीती रात्रि एक तिलक समारोह में शामिल होने के लिए गया था. लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा. जिसको लेकर घरवाले काफी परेशान थे. तभी सुबह में उन्हें सूचना मिली की झरही नदी से पुलिस ने एक युवक के शव को बरामद किया गया है.

जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान होने के साथ रोना-पीटना शुरु हो गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं पुलिस इस सत्य मामले की जांच में जुटी है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़