SIWAN DESK – सिवान जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत माहपुर गांव के समीप बेखौफ अपराधियों ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मी को चाकू घोंपकर करीब 2 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद जख्मी ट्रांसपोर्ट कर्मी को आनन फानन में सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
जख्मी ट्रांसपोर्ट कर्मी की पहचान भागलपुर जिले के रहने वाले सीताराम के 24 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार के रूप में हुई है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मिथिलेश कुमार कंपनी का तकादा के रुपए लेकर बाइक से लौट रहा था. उसी बीच बाइक सवार बैखोफ अपराधियों ने उसे ओवरटेक कर आगे से घेर लिया. जिसके बाद रूपये का बैग लूटने के दौरान विरोध करने पर उसे चाकू घोंपकर जख्मी कर दिया.
इस दौरान अपराधियों ने उसके शरीर पर करीब आधा दर्जन जगहो पर चाकू से वार किए हैं. जिसके बाद आनन फानन में जख्मी कर्मी को सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. छानबीन के क्रम में पुलिस के द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.