सिवान में ताजिया जुलूस के दौरान अवैध हथियार लहराने का वीडियो वायरल ; जांच में जुटी पुलिस

सिवान में ताजिया जुलूस के दौरान अवैध हथियार लहराने का वीडियो वायरल ; जांच में जुटी पुलिस

SIWAN DESK – सिवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आरबीजीआर कॉलेज में मुहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान सरेआम हथियार लहराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मंगलवार की संध्या ताजिया आंखडा के दौरान की बताई जा रही है। अब वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गई है. तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ताजिया अखाड़ा के दौरान एक शख्स के द्वारा हाथ में पिस्टल लेकर लहरा रहा है.

बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर मोहर्रम के 10 वें दिन पैगंबर मोहम्मद साहेब के नवासे इमाम हुसैन की करबला में शहादत के दौरान हजरत इमाम हुसैन की याद में ताजिया जुलूस निकाला गया. इस मौके पर या हुसैन या हुसैन के उद्घोष करते हुए विभिन्न आकार व रंग-बिरंगी ताजिये आकर्षण का केंद्र रहा.

मौके पर युवाओं ने पारंपरिक हथियारों का करतब दिखा लोगों का खूब मनोरंजन किया. इसी दौरान एक युवक सरेआम पिस्टल लहराने लगा. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इतने लोगों के बीच युवक हवा में अवैध हथियार लहराते हुए करतब दिखा रहा है. अब उस युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी होने के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गई है.

कहते हैं एसडीपीओ

इस मामले में एसडीपीओ पोलस्त कुमार का कहना है कि ताजिया मेला के दौरान जुलूस में एक युवक द्वारा हथियार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया गया है. इसकी जानकारी उन्हें लगी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की पहचान में लगी.

Loading

E-paper