SIWAN DESK – सिवान जिले में लगातार दूसरे दिन भी बेखौफ अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दिया. इस बार नमाज पढ़ने जा रहे एक युवक को निशाना बनाया गया. जिसके पेट एवं पैर में कुल 5 गोलियां लगी है. उसे सिवान सदर अस्पताल से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना जिले के सिसवन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्यासपुर गांव का है. वहीं घायल युवक की पहचान ग्यासपुर गांव निवासी स्व इसरालू खान का 45 वर्षीय पुत्र इजहार खान बताया गया है.
घटना के संबंध में जख्मी ने बताया कि वह नमाज पढ़ने के लिए अपने घर से निकला था. उसी दौरान तीन बाइक पर सवार करीब 10 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने उनके ऊपर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगा. वहीं घटना के बाद अपराधी मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए.
बता दें कि बीते दिन भी सिवान जिले में बेखौफ अपराधियों ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हबीबनगर निवासी पूर्व सरपंच सह जिला परिषद अमृता देवी के पति हरी लाल गुप्ता के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिन्हें आनन-फानन में सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा क्लिनिक पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. उनको भी छ: गोलियां लगी थी. इस घटना के बाद सिवान में दहशत का माहौल है.