SIWAN DESK – सिवान जिले में पुत्र नहीं जनने पर एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. इस मामले में मृतका के मायके वालों के द्वारा ससुराल वालों पर हत्या की प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. महिला का शव घर के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला है. मृत महिला जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के दलित बस्ती की रहने वाली थी. मृतका दिलीप राम की पत्नी अमृता देवी बतायी गई है, जो कि हुसैनगंज के हरिहांस गांव की रहने वाली थी.
उसकी मौत की सूचना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गया. वहीं, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उसको पुत्र नहीं हो रहा था. जिसको लेकर ससुराल के लोग महिला को प्रताड़ित करते थे. मृतका के परिजनों ने बताया कि अमृता की शादी के 10 साल हो गए. उसकी एक बेटी है लेकिन अभी तक बेटा नही हुआ है. जिसको लेकर उसके ससुराल में हमेशा विवाद होता रहता था. संतान नहीं होने पर उसे प्रताड़ित किया जाता था.
जिसके बाद साजिश के तहत उसकी हत्या कर कमरे में फंदे से लटका दिया गया है. जिससे की हत्या देखने में आत्महत्या प्रतीत हो. वहीं ससुराल के लोगों ने परिजनों से कहा कि उसने आत्महत्या कर ली है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.