सिवान में बेखौफ अपराधियों ने जिला परिषद पति पर की अंधाधुंध फायरिंग ; गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर

सिवान में बेखौफ अपराधियों ने जिला परिषद पति पर की अंधाधुंध फायरिंग ; गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर

SIWAN DESK – सिवान जिले से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हबीबनगर निवासी व जिला परिषद पति हरी लाल गुप्ता के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिन्हें आनन-फानन में सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा क्लिनिक पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि पूर्व सरपंच सह जिला परिषद अमृता देवी के पति हरी लाल गुप्ता पेट्रोल पंप से घर के लिए निकले थे तभी एक बाइक सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी इस गोलीबारी में उनके शरीर में 6 गोलियां लगी है आनन-फानन में उन्हें सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया है.

वहीं ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों के अनुसार गोली उनके कमर, जांघ एवं पैर में लगी है. इस घटना के बाद उनके समर्थकों में आक्रोश भर गया और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. वहीं इस मामले में सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अपराधियों को जल्द ही धर दबोचा जाएगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी गई हैं.

Loading

23
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़