SIWAN DESK –सिवान जिले से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे व्यवसायी को बेखौफ अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोली मार दी है. घटना जिले के गोरायाकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरंदरपुर गांव के समीप की है. जख्मी युवक पुरंदर पुर गांव निवासी शमसाद बताया गया है. जिसके पैर में गोली लगी है. जख्मी युवक ने बताया की रोज की तरफ वह दुकान बंद करके अपने गांव पुरंदरपुर जा रहा था, तभी हथियार से लैस अपराधियों ने अटैक कर दिया.
विरोध करने पर गोली चला दी. जिसके बाद देखनी हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां अपराधी बेखौफ हो चुके और अपराधिक घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं.