SIWAN DESK – सिवान जिले में आजकल नकली समान और ब्रांडेड कपड़ों के डुप्लीकेट कॉपी कपड़े की खरीद बिक्री को लेकर बाजार गर्म है. इस त्यवहार के मौसम में लोग कपड़े सहित अन्य समानो की खरीदारी करने में जुटे है, लेकिन लोग यह नही समझ पा रहे है कि जो हम समान खरीद रहे है वह समान ब्रांड है या नकली हैं. शनिवार को नगर थाना क्षेत्र के फतेपुर बाईपास रोड में दिल्ली से आई सीके लिवाइस कंपनी की टीम ने छापेमारी किया. जिसमें एक थोक दुकानों से कॉपी माल बेचने के आरोप में लाखों की कपड़े जब्त किये गये है.
कंपनी से आये मैनेजर महेश सिंह ने बताया कि मेरी पांच सदस्यीय टीम पिछले दस दिनों से डुप्लीकेट माल बेचने के आरोप में दुकान दुकान घूम-घूम कर जांच कर रही थी. इसी बीच एक थोक दुकान में हमारी नकली माल बेचने के आरोप में नगर थाना के सहयोग से छापेमारी की गई तो हमारे कंपनी के कॉपी जीन्स, शार्ट बिक्री की जा रही थी. जिसमे लाखो का कपड़े जब्त किये गए.
जिसके बाद कंपनी के मैनेजर और दुकानदार में बहस सो गई. कंपनी के मैनेजर का कहना था कि या हमारे कंपनी का माल है तो आप कांपी करके बेच रहे हैं. इधर देर रात्रि तक कपड़े को जब्त कर लिया. कंपनी के मैनेजर महेश सिंह ने बताया कि दुकानदार पर नकली माल बेचने का मुकदमा दर्ज किया जाएगा.