सिवान में युवक की चाकू गोदकर हत्या ; परिजनों में मचा कोहराम, सड़क जाम

सिवान में युवक की चाकू गोदकर हत्या ; परिजनों में मचा कोहराम, सड़क जाम

SIWAN DESK –  सिवान जिले के महाराजगंज थाना अंतर्गत शहर के रेलवे ढाला के समीप बीती रात्रि करीब अपराधियों ने एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. घटना में मृतक की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी मनन साह के 30 वर्षीय पुत्र आदित्य साह उर्फ ढोड़ा साह के रूप में की गई. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. इधर घटना के बाद मौके पर आफरातफरी का माहौल कायम हो गया. बताया जा रहा है कि घटना के बाद पीड़ित युवक को परिजनों के द्वारा आननफानन में उसे उठाकर महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति नाजुक बताते हुए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बताया जाता है कि उसके छाती पर अपराधियों ने दो जगह चाकू से प्रहार किया था. जिससे साफ स्पष्ट होता है कि अपराधी हत्या की नीयत से उसके सीने पर चाकू से वार किए थे. वहीं घटना की जानकारी मिलतज ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि युवक किसी काम के सिलसिले में महाराजगंज रेलवे स्टेशन की तरफ गया था. वह अपने घर शहर के काजी बाजार लौट रहा था. इतने में दो-तीन की संख्या में पहुंचे हमलवारों के साथ किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई.

कहासुनी के बाद हमलवारों ने युवक को चाकू घोंप दिया और मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

Loading

23
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़