CHHAPRA DESK – सिवान जिले के आंदर थाना क्षेत्र में दुकान बंद कर घर लौट रहे आभूषण व्यवसायी से लूटपाट के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी है. आभूषण व्यवसायी की मौत सिवान सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में हुई है. मृत व्यवसायी जिले के आंदर थाना क्षेत्र के थाना क्षेत्र के गाय घाट निवासी 30 वर्षीय लालबाबू सोनी बताया गया है.
अपराधियों ने सीवान जिले के आंदर थाना क्षेत्र के मितवार मोड़ के समीप इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि कितने की लूट हुई है इस विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि लालबाबू सोनी आंदर बाजार पर स्थित अपने सोने चांदी का दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहा था.
तभी मितवार मोड़ के समीप बाइक सवार बेखौफ नकाबपोश अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक करके लूट के दौरान सीने में गोली मार दी. वहीं घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद आनन फानन में उसे सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर किया गया.
लेकिन पीएमसीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.इस घटना के बाद व्यवसायियों में आक्रोश भर गया और उनके द्वारा सिवान सदर अस्पताल के गेट पर प्रदर्शन भी किया गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई है.