सिवान में सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर तीन लाख की लूट ; आधा दर्जन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

सिवान में सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर तीन लाख की लूट ; आधा दर्जन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

CHHAPRA DESK – सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर बाजार स्थित एसबीआई के सीएसपी शाखा में बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर साढ़े तीन लाख की रकम की लूट कर ली है. दिनदहाड़े सीएससी केंद्र में लूट की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि तीन बाइक पर सवार छह की संख्या में पहुंचे नकाबपोश हथियार लैस अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. सीएससी केंद्र पहुंचते ही बेखौफ अपराधियों ने तीन राउंड हवाई फायरिंग की. जिसके बाद मौके पर दहशत का माहौल कायम हो गया. सीएसपी केंद्र पर पैसा की निकासी करने पहुंचे उपभोक्ता इधर उधर भाग खड़े हुए. वहीं घटना के बाद जाते समय अपराधियों ने सीएसपी केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरा का हार्ड डिस्क भी उखाड़ ले गए. बताया जाता है कि लूटपाट की घटना को अंजाम देने सीएसपी केंद्र पहुंचे लुटेरों में चार लुटेरे सीएसपी केंद्र के बाहर थे. जबकि दो लूटेरों ने कैश लूट की घटना को अंजाम दिया. सीएसपी केंद्र में लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद बेखौफ लुटेरे हथियार लहराते हुए मौके से भाग निकले. वही बहादुरपुर में लूटपाट की वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर महाराजगंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार मौके पर मामले की तफ्तीश में जुट गए है.

Loading

Crime E-paper