सिवान से भटक कर छपरा पहुंची किशोरी को जीआरपी महिला हेल्प डेस्क ने परिवार वालों से मिलाया

सिवान से भटक कर छपरा पहुंची किशोरी को जीआरपी महिला हेल्प डेस्क ने परिवार वालों से मिलाया

CHHAPRA DESK – सिवान से भटक कर छपरा जंक्शन पहुंची एक किशोरी को जीआरपी महिला हेल्प डेस्क के द्वारा उसे परिवार वालों से मिलाया गया. परिवार से मिलकर वह किशोरी और परिवार वाले दोनों काफी खुश हुए. बताते चलें कि सिवान जिले के एमएच नगर थाना अंतर्गत हसनपुरा गांव निवासी एजाजुल हक की 17 वर्षीय पुत्री फुलसुम भटक कर छपरा जंक्शन पहुंच गई. तभी जीआरपी महिला हेल्प डेस्क की एएसआई मंजू देवी की नजर चेकिंग के दौरान भटक रही उस किशोरी पर पड़ी.

पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह कैसे भटककर छपरा पहुंच गई. जिसके बाद उसे जीआरपी थाना लाया गया, जहां जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार के द्वारा किशोरी के बताए गए पते पर फोन कर इस घटना की सूचना दी गई और उसके परिजन छपरा जंक्शन पहुंचे.

जहां पहचान और कागजी कार्रवाई के बाद किशोरी के उनके परिवार वालों के हवाले कर दिया गया. जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि महिला हेल्प डेस्क की मुस्तैदी से एक किशोरी भटकने और गलत हाथों में जाने से बच गई. वही परिवार वालों ने भी जीआरपी थाने को साधुवाद दिया है.

Loading

78
E-paper Social ब्रेकिंग न्यूज़