SIWAN DESK – बिहार के मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र के बैधनाथपुर हाई स्कूल के पास पुलिस ने एक कार में शराब पकड़ी है। शराब बोनट के अंदर इंजन के पास छिपाकर रखी गई थी. शराब की खेप सिवान से मोतिहारी जा रही थी. उस दौरान साहेबगंज में तलाशी के दौरान शराब की खेप पकड़ी गई. साथ ही पुलिस ने दो कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक कार में शराब जा रही है.
उसके बाद साहेबगंज पुलिस ने छापेमारी कर एक कार से शराब पकड़ी. जांच के दौरान कार के भीतर से शराब नहीं मिली. लेकिन जब गाड़ी को दोबारा चालू कराया गया तो बोनट हिलने लगा. जिसके बाद उसे खुलवाया गया. बोनट खुलते ही पुलिस के होश उड़ गए. इंजन और उसके चारों तरफ शराब छिपाकर रखी गई थी. पूरी शराब टेट्रा पैक में थी.
जानकारी के अनुसार, 180 एमएल के 325 टेट्रा पैक बरामद किए गए हैं. कुल 58 लीटर 500 ग्राम शराब बरामद की गई है. साथ ही दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कार भी जब्त कर ली है. वही, गिरफ्तार दोनों युवकों से थाने पर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में साहेबगंज पुलिस ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने बताया कि शराब को सिवान से मोतिहारी अनलोडिंग के लिए ले जाया जा रहा था.
इसी बीच मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. बैधनाथपुर हाई स्कूल के पास कार की घेराबंदी कर तलाशी ली गई तो कुछ नहीं मिला. वहीं, जब कार का बोनेट खोला गया तो उसमें सजाकर रखी गई उक्त शराब बरामद हुई. दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.