SIWAN DESK – सिवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र स्थित ग्यासपुर गांव में छापेमारी करने के दौरान मुठभेड़ में शहीद हुए सिपाही मामले की जांच करने पहुंचे सारण रेंज के डीआईजी पी कन्नन गुरुवार को थानाक्षेत्र के ग्यासपुर पुर स्थित घटनास्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को सख्त कार्रवाई का निर्देश देते हुए स्थानीय लोगो को सुरक्षा का भरोसा दिया.
वहीं डीआईजी ने पुलिसकर्मियों की मनोबल बढ़ाते हुए मन लगाकर पूरी इमानदारी से काम करने को कहा. डीआईजी के आने की सूचना पर पहुंचे सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि घटना में शामिल कोइ अपराधी बख्शा नहीं जाएगा. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नई तकनीकी का मदद लिया जा रहा है. जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे. इस दौरान डीएसपी जितेंद्र पांडे, आंदर सर्किल के इंस्पेक्टर मनीष शाहा सहित कई थानों के प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे थे. घटनास्थल के निरीक्षण के बाद डीआईजी ने एसपी सहित सिसवन थाना पहुंचे जहां उन्होंने थाना अध्यक्ष व घटना के दिन पुलिस टीम में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की.
गौरतलब हो कि बीते मंगलवार की देर रात थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव में सिविल ड्रेस में छापेमारी करने पहुंची पुलिस की टीम पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. जिसमें सिसवन थाने में तैनात सिपाही पटना के मसौढ़ी निवासी बाल्मीकि यादव की मौत हो गई थी. जबकि एक सीआरपीएफ के रिटायर जवान स्थानीय निवासी सिराजुद्दीन खां घायल हो गया था. घटना के बाद से पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी. घटना की सुबह सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ जितेंद्र पांडे जिले के दर्जनों थाना प्रभारियों व भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर करीब छह घंटे तक छापेमारी की थी.
सिपाही की मौत मामले में रईस खान समेत चार नामजद
मंगलवार की रात पुलिस टीम पर हुई फायरिंग मे एक सिपाही की मौत मामले में थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने पूर्व एमएलसी प्रत्याशी ग्यासपुर गांव निवासी रईस खान सहित स्थानीय गांव के सुरेंद्र राम, अभय यादव व छपरा के तरैया निवासी आफताब मियां को नामजद किया है. वही अन्य चार/ पांच अज्ञात के खीलाफ भी एफ आई आर दर्ज कराई है. दर्ज एफ आई आर मे बताया गया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रईस खान अपने गुर्गों के साथ अवैध वसूली व छिनतई करवा रहा है. सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. बताया गया है कि जब पुलिस की टीम ग्यासपुर पहुंची तो मदरसे के बगल में चार-पांच लोग खाट पर बैठे थे. वह पुलिस को देखकर भागने लगे पुलिस ने पीछा किया. उसी दौरान अपराधियों ने गोली चला दी, जिसमें पुलिस टीम में मौजूद सिपाही बाल्मीकि यादव की गोली लगने से मौत हो गई. इधर पुलिस ने उक्त नामजद व अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है.