CHHAPRA DESK – छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के पूरब टोला गांव में एक सीएसपी संचालक की मिलीभगत से ग्राहक के खाते से ₹30,000 की फर्जी निकासी का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित महिला के द्वारा मशरक थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. जिस पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इस मामले में मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के पूरब टोला गांव निवासी महिला नजमा बेगम पति नैमुदिन साह ने बताया कि उसका खाता भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र गोला रोड में है.
खाते में एक लाख रुपए थे. जिसमें उसके द्वारा दो बार में चालीस हजार और तीस हजार मिलाकर 70 हजार रूपये की निकासी कर ली गई थी. जब बचे हुए ₹30,000 रुपए निकासी को गयी तों सीएसपी संचालक के द्वारा बताया गया कि आपके खाते में बैलेंस नहीं है. जब खाते का लेन-देन पर्ची निकाली गई तो पता चला कि उसके खाते 28 सितंबर को ग्राहक सेवा केंद्र से ही ₹30,000 रुपए निकाला गया है.
जबकि उस दिन उसके द्वारा घर से बाहर नहीं निकलने की बात बताई गयी है. वहीं जब उस महिला के द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी दिखाने की बात की गई तो उसके द्वारा इंकार कर दिया गया. जिसके बाद उसके द्वारा इस मामले में थाने को शिकायत की गई है. वहीं शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.