सीएसपी संचालक ने वृद्ध विधवा से ठगे 15 हजार

सीएसपी संचालक ने वृद्ध विधवा से ठगे 15 हजार

CHHAPRA DESK – सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के सहवां बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक शामकौरिया से संबद्ध सीएसपी बैंक के संचालक तरुण सिंह पर उसी गांव के स्वर्गीय शिव शंकर शाह की 67 वर्षीय विधवा दुलारी देवी ने धोखे से 15 हजार रुपए की ठगी कर लेने का आरोप लगाया है. महिला ने अपने बयान में कहा है कि वह विगत 26 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के 2 हजार रुपए उक्त सीएसपी ब्रांच से उठाए थे.

वहीं जब 5 नवंबर को खाता चेक कराई तो उसी तिथि को उनके द्वारा की गई 2 हजार रुपए की निकासी के बाद पुनः 2 मिनट के अंतराल पर ही 15 हजार रुपए निकासी कर लिए गए थे. जिसके बाद वृद्ध विधवा के जमीन तले पांव खिसक गए। यह 15 हजार रुपए उनके वर्षो से लंबित वृद्धावस्था के रुपए थे. वृद्ध विधवा का यह भी कहना है कि उन्हें लगभग 4 वर्षों से वृद्धावस्था के रुपए नहीं मिल रहे थे.

वही लंबित रुपए उनके खाते में आ गए थे. जिसकी जानकारी उन्हें नहीं थी. मामले की शिकायत स्थानीय थाने में भी की गई है. लोगों का कहना है कि आए दिन सीएसपी संचालकों द्वारा भोले भाले लोगों से धोखे से रुपए ठगी करने के मामले आम बात हैं.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़