सीटेट-बिटेट उत्तीर्ण शिक्षक अभियार्थियों ने प्राथमिक शिक्षक बहाली की विज्ञप्ति और शेड्यूल जारी करवाने के लिए छपरा विधायक को सौंपा ज्ञापन

सीटेट-बिटेट उत्तीर्ण शिक्षक अभियार्थियों ने प्राथमिक शिक्षक बहाली की विज्ञप्ति और शेड्यूल जारी करवाने के लिए छपरा विधायक को सौंपा ज्ञापन

CHHAPRA DESK – सारण जिले के टीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों ने सातवें चरण प्राथमिक शिक्षक बहाली का विज्ञप्ति और शेड्यूल जारी करवाने हेतु छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता को ज्ञापन सौंपा. विधायक को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से जिले के टीईटी पास अभ्यर्थियों ने बताया है कि वे पिछले 3 सालों से प्राथमिक शिक्षक विज्ञाप्ति का इंतजार कर रहे हैं.

जिसके फलस्वरूप कई बार शिक्षा मंत्री से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी भी आश्वासन देने का काम किए हैं, लेकिन विज्ञप्ति के दिशा में कोई भी सकारात्मक कार्य अभी तक नहीं दिखा है. संघ के सभी सदस्यों ने सातवें चरण की प्राथमिक बहाली के मुद्दे को अपने स्तर से उठाने हेतु स्थानीय विधायक से आग्रह किया.

टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों संघ के जिला अध्यक्ष अमन राज ने बताया की विधायक से मुलाकात सकारात्मक रहा एवं विधायक ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाने हेतु आश्वासन दिया है. ज्ञापन सौपने वालो में आलोक राज, राजू कुमार, रानी मित्रा, सुमित सिंह, दिलीप कुमार, सुशांत सिंह सहित अन्य अभ्यार्थी मौजूद रहे.

Loading

E-paper