CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बाजार मोहल्ला में शिक्षिका के बंद घर से दिनदहाड़े नकद एवं आभूषण की चोरी की घटना में सीसीटीवी कैमरे में कैद तीन चोरों को थाना पुलिस ने दबोच लिया है. जबकि, सीसीटीवी कैमरे में कैद चौथे चोर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
फिलहाल गिरफ्तार तीनों चोरों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार तीनों चोर शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत नई बाजार मोहल्ला निवासी रजनी कुमार, सूरज कुमार एवं छोटू उर्फ टक्कू उर्फ निखिल कुमार बताए गए हैं. जबकि चौथा नामजद अभियुक्त आशीष कुमार फरार है.
विदित हो कि बीते 25 मार्च को दिनदहाड़े चोरों के द्वारा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ला निवासी शंकर राय की पत्नी रेणु देवी के बंद घर को चार चुरू के द्वारा दिनदहाड़े निशाना बनाकर नकद एवं लाखों के आभूषण की चोरी कर ली गई थी. जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. चोरों ने प्लान के तहत घटना को उस समय अंजाम दिया जब शिक्षिका ड्यूटी करने के लिए सिवान चली गई थी और उसके पति शंकर राय मोहल्ले में दूसरे निर्माणाधीन मकान पर कार्य करवा रहे थे.
इस मामले में शिक्षिका के पति शंकर राय ने भगवान बाजार थाने में आवेदन देकर आशीष कुमार व रजनी कुमार सहित दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिस पर त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कर तीन चोरों को गिरफ्तार किया है, जबकि चौथे चोर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.