से’क्स रै’केट का उद्भेदन कर पुलिस ने दो महिला समेत चार को किया गि’रफ्तार

से’क्स रै’केट का उद्भेदन कर पुलिस ने दो महिला समेत चार को किया गि’रफ्तार

GOPALGANJ DESK –  गोपालगंज पुलिस ने सेक्स रैकेट का उद्भेदन करते हुए दो महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. मामला जिले के ब्लॉक मोड़ के समीप का है. जहां किराए के मकान में यह देह व्यापार का धंधा चल रहा था. इस मामले में पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि जिले के जादवपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी अंजली देवी उर्फ सुंदरी अपने पति आनंद के साथ मिलकर टाटा जा रही एक नबालिग लड़की को ट्रेन से लोभ-लालच देकर उसे उतारकर अपने साथ लेकर गोपालगंज आ गयी.

जहां उनका साथ थावे थाना क्षेत्र के चनावे गांव निवासी पिंकी देवी पति राजू गुप्ता ने भी दिया. वे चस बच्ची को गोपालगंज लाकर ब्लॉक मोड स्थित एक किराये के मकान में अपने साथ रखा. जहां रहने के दौरान अंजली के सहयोग से उसके पति आनंद कुमार एवं रामभवन यादव सा0 निभिया थाना पयागपुर जिला बहराइच (उ0प्र0) ने उस नबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया.

वहीं अंजली द्वारा बाहरी आदमियों को बुलाकर भी नबालिग लड़की के साथ गलत काम करवाया जाने लगा. इनलोगो के द्वारा नबालिग लड़की का यौन शोषण किया गया. जिस सदंभ में नगर थाना कांड सं0 712 / 23 दर्ज कर त्वरित कारवाई करते हुए चारो को गिरफ्तार किया गया और जेल भेजा गया.

Loading

35
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़