सेना भर्ती अग्निपथ के खिलाफ छपरा में आक्रोशित छात्रों का उपद्रव शहर में आगजनी और तोड़फोड़ के बाद ट्रेन में भी लगाई आग ; फायरिंग

सेना भर्ती अग्निपथ के खिलाफ छपरा में आक्रोशित छात्रों का उपद्रव शहर में आगजनी और तोड़फोड़ के बाद ट्रेन में भी लगाई आग ; फायरिंग

CHHAPRA DESK – सेना में भर्ती अग्‍न‍िपथ योजना को लेकर छपरा में छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा और शहर के चौक चौराहों पर आगजनी करने और दुकानों में तोड़फोड़ करने के बाद उनके द्वारा छपरा जंक्शन पर ट्रेन में भी आग लगा दी गई. स्थिति बिगड़ते देख भीड़ को तितर-बितर करने के लिए छपरा जंक्शन सर्कुलेटिंग एरिया में रेल प्रशासन के द्वारा फायरिंग भी की गई. शहर की सड़को पर हजारों की संख्या में उपद्रवी छात्र उतर गये तथा सड़कों पर आगजनी के बाद दुकानों में तोड़फोड़ शुरु कर दी गई. उसके बाद आगजनी की गई। सरकारी बसों व बैनर होडिंग को नष्ट कर दी गई.  पुलिस के जवानों से भी भिड़ गये। घंटों देरी तक बवाल चला। उपद्रवी उसके बाद छपरा जंक्शन पर पहुंचकर खड़ी इंजन में आग लगा दी. उसके बाद गोंदिया एक्सप्रेस के एसी बोगी में घुसकर बवाल किया गया। तोड़फोड़ की गई. वहीं शहर में निजी और सरकारी बस्तुओं के क्षति पहुचाते हुए छपरा जंक्शन पर धावा बोल दिया.  छपरा जंक्शन पर आक्रोशित युवाओ ने हंगामा करते हुए तोड़ फोड़ कर ट्रेन में आग लगा दिया. घंटो तक छपरा जंक्शन उपद्रवियों के कब्जे में रहा। मामला को बढ़ता देख सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार भारी मात्रा में पुलिसबल के साथ पहुच उपद्रवियों को भगाया। कुछ उपद्रवियों की गिरफ्तारी भी हुई है.

जिलेभर में चला तोड़फोड़ व विरोध प्रदर्शन

पूरे जिले पहले हंगामा मशरक से शुरू हुआ। मशरक में महाराणा प्रताप चौंक और डुमरसन में सड़कों पर टायर जलाकर घंटों हंगामा किए.  गुरूवार की सुबह से ही बड़ी संख्या में युवक डुमरसन में रेलवे ढाला पर और महाराणा प्रताप चौंक पर टायर जलाकर सड़क को बंद कर हंगामा करने लगे.  यहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की और ट्रैक पर ही बैठ गए. हंगामे के कारण पैसेंजर ट्रेन राजापट्टी के पहले चवर में खड़ी रही।इस दौरान कुछ युवकों ने ट्रेन पर पथराव भी किया.  दूसरा प्रदर्शन सारण जिला के सोनपुर में भी देखने को मिला जहा आक्रोशित युवाओ ने सड़क पर आवागमन बाधित कर दिया. सोनपुर के दुधाइला चौक के समीप युवाओ ने टायर जला और ट्रेक्टर को मुख्य सड़क पर खड़ा कर जाम लगा दिया है. आगजनी में आवागमन बाधित होने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों का लंबा लंबा कतार लग गया.

छपरा जंक्शन पर यात्री ट्रेनों में तोड़फोड़ के बाद स्पेशल ट्रेन को किया आग के हवाले

शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर प्रदर्शन के बाद सभी छात्र एकत्रित होकर छपरा जंक्शन पहुंचे और अचानक छपरा जंक्शन पर धावा बोल दिया. हालांकि इस दौरान रेल प्रशासन मुस्तैद नहीं था, जिसके कारण उनके द्वारा एक यात्री ट्रेन में भी तोड़फोड़ की गई. जिसके बाद छपरा जंक्शन पर खड़ी एक स्पेशल ट्रेन को आग के हवाले कर दिया गया. जिससे ट्रेन का इंजन और इंजन के साथ लगा कोच जलकर नष्ट हो गया। इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में रेल प्रशासन के द्वारा फायरिंग भी की गई. वहीं सूचना के बाद जिला प्रशासन दल बल के साथ छपरा जंक्शन पहुंचा और उपद्रवियों पर लाठियां भांजी जिसके बाद उपद्रवी भागे. उस दौरान तीन उपद्रवियों को गिरफ्तार भी किया गया है. वही मौके पर पहुंची अग्निशमन के द्वारा ट्रेन और एक कोच में लगी आग को बुझाया गया.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़