सैनिकों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांध 9वीं वाहिनी एनडीआरएफ, बिहटा के कैंपस में मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार

सैनिकों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांध 9वीं वाहिनी एनडीआरएफ, बिहटा के कैंपस में मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार

PATNA DESK – 9वीं वाहिनी बिहटा के प्रांगण में भाई-बहन के रिश्ते को मज़बूत करने हेतु बिहटा स्थित मोरल डेवलपमेंट पब्लिक स्कूल की छात्राओ ने एनडीआरएफ के बचावकर्मियो के कलाई पर राखी बांधकर उनकी रक्षा के लिए कामना की. इस पावन अवसर पर स्कूल के अध्‍यापकगण के साथ-साथ एनडीआरएफ के अधिकारी एंव जवानो ने भी उत्‍साह के साथ भाग लिया. नौवीं वाहिनी के कमाडेंट सुनील कुमार सिंह ने इस अवसर पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि एनडीआरएफ के लिए आज के दिन की सार्थकता और भी बढ जाती हैं. एनडीआरएफ आपदा के क्षेत्र मे हमेशा अग्रणी भुमिका रही है और मानव कल्‍याण के क्षेत्र में हमेशा तत्‍पर रहती है और यह बड़े ही उत्‍साह की बात है कि लोगो द्वारा इन बचावकर्मियों के दीर्घायु एंव सुरक्षा की कामना की जा रही है.

इस अवसर पर कमान्डेंट श्री सिंह ने हर ‘घर तिरंगा’ आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में छात्रों एवं अध्यापकों के बीच तिरंगा झंडा का वितरण किया तथा भारत की आजादी के 75 वें वर्ष गांठ को चिह्नित करते हुये इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित किया, साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इस पहल के पीछे लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना है और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है.

साभार : पिंकी सिंह

Loading

E-paper