सोए अवस्था में गला रेत कर युवक के हत्या का प्रयास

सोए अवस्था में गला रेत कर युवक के हत्या का प्रयास

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मढ़ौरा थाना के गौरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव में सोए अवस्था में एक व्यक्ति का गला रेत कर जान से मारने का प्रयास किया गया. हालांकि उसके चीखने और घर वालों को जगने के बाद वह युवक भागने में सफल रहा है. जिसके बाद घरवालों के द्वारा उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. गंभीर रूप से जख्मी युवक जिले के गौरा ओपी क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी स्व प्रभुनाथ मांझी का 35 वर्षीय पुत्र सरोज मांझी बताया गया है. फिलहाल उसका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

छपरा सदर अस्पताल में गंभीर रूप से जख्मी युवक की मां शारदा देवी ने बताया कि उसका पहले से कोई विवाद नहीं था. अचानक एक युवक रात्रि में आया और चाकू से हमला कर दिया. जिसके वजह से उसका पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.क्षइस मामले को लेकर गौरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़