सोती रही नगर थाना की पुलिस और शहर के हार्डवेयर दुकान का शटर तोड़ भयंकर चोरी ; लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे बदमाश

सोती रही नगर थाना की पुलिस और शहर के हार्डवेयर दुकान का शटर तोड़ भयंकर चोरी ; लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे बदमाश

CHHAPRA DESK – शहर के नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई है. चोर शहर के मुख्य बाजार एवं चौक-चौराहों पर बड़ी-बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस की रात्रि गस्ती किस कदर चल रही है. वैसे छोटी-मोटी चोरी की घटनाओं को नजरअंदाज कर दे तो 45 दिनों में चोरों ने 3 बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

इस बार चोरों ने शहर के गांधी चौक स्थित जगदंबा हार्डवेयर दुकान को निशाना बनाया है. जिससे करीब ₹5 से ₹7 लाख की चोरी की बात सामने आ रही है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वही पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन कर रही है. उक्त दुकान छपरा शहर के साढा ढाला निवासी पंकज शर्मा की बताई गई है.

जहां बीती देर रात्रि चोरों ने ग्रिल दरवाजा का ताला तोड़ने के बाद शटर तोड़ दिया और दुकान में प्रवेश कर गल्ले में रखे नकद एवं कागजात के साथ काफी संख्या में पेंट का बाल्टी भी चोरी कर ले गए. सुबह जब स्थानीय लोगों ने देखा कि दुकान का शटर और ग्रिल गेट दोनों टूटा पड़ा है तो इस घटना की सूचना दुकानदार को दी गई. जिसके बाद संचालक पंकज शर्मा वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.

बता दें कि ठीक ऐसी एक घटना शहर के मौना चौक स्थित ब्याहुत किराना एवं हार्डवेयर भंडार दुकान में 28 मई को घटी थी. उस दुकान का शटर भी उसी अंदाज में तोड़ा गया था और गल्ले में रखे नकद एवं आवश्यक कागजात, पेंट बाल्टी के साथ दुकान से नकद समेत 2-3 लाख की चोरी की गई थी. जिसका पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था और दुकानदार राजकुमार जायसवाल के द्वारा चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया था.

लेकिन, अभी तक चोर पुलिस की आंख में धूल झोंक लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वही 2 जुलाई को शहर के कटहरी बाग मोहल्ला स्थित लाला भवन में भी चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया. जहां शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर ओपी गुप्ता के भाई एवं आभूषण व्यवसायी जयप्रकाश गुप्ता के घर से लाखों रुपए के आभूषण एवं नकद की चोरी की गई थी.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़