सोनपुर में दिनदहाड़े अपराधियों में इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर की लूटपाट

सोनपुर में दिनदहाड़े अपराधियों में इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर की लूटपाट

CHHAPRA DESK- सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदचक घेघटा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. दो की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने बाजार स्थित एक इलेक्ट्रिक दुकान से दो एलईडी टीवी एवं एक होम थिएटर लूट कर आसानी से निकल गए. इस संबंध में उक्त दुकानदार मनोज कुमार सिंह के पुत्र हर्ष कुमार सिंह ने थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में उसने बताया है कि उसके पिता कैंसर का इलाज कराने पटना गए हुए थे.

उनकी अनुपस्थिति में दुकान सूचक ने ही दुकान खोला था. उसी समय अचानक बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे और दुकान में घुस गए तथा हथियार निकाल लिए. जिससे डर के मारे हर्ष कुछ नहीं बोल सका. उसी बीच अपराधियों ने दुकान दो एलईडी टीवी तथा होम थिएटर उठा लिया और बाइक पर सवार होकर भाग निकले. इस घटना के बाद शोर मचाने पर अगल बगल के दुकानदारों ने उनका पीछा किया लेकिन परमानंदपुर के समीप ट्रक के सामने आ जाने से दोनों बदमाश आंखों से ओझल हो गए.

दूसरी ओर लूट की घटना की सूचना पर सोनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर वहां आसपास के क्षेत्र का मुआयना किया. सोनपुर पुलिस प्राथमिकी दर्ज की प्रक्रिया कर रही थी. इस लूट की घटना को लेकर आसपास के लोगों का कहना था कि जब दिन में बदमाश लूट की घटना का अंजाम दे रहे हैं तो रात का क्या कहना.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़