Chhapra Desk – सोनपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर ट्रेन नंबर 09305 अंबेडकरनगर कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन से रेलवे सुरक्षा बल ने 6 थैलों से 108 कछुआ बरामद किया है. जिसे तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. बताते चलें कि सोनपुर के निरीक्षक, उप निरीक्षक एवं स्टाफ पर्व त्यौहार के दौरान चलने वाली यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखकर सुरक्षित रूप से ट्रेन को पास कराने के उद्देश्य चेकिंग कर रहे थे कि उसी दौरान एक जनरल कोच के गेट पर लावारिस हालत में जूट का बोरा और लाल कपड़ा में रखा हुआ कुछ बजनी समान दिखा.
शक होने पर पूछताछ किया गया तो किसी भी यात्री ने उस पर अपना अधिकार नहीं जताया. बोरा खोलने पर उसमें कछुआ दिखाई दिया तो सभी बोरा को प्लेटफार्म पर उतार लिया गया. तब तक मैं ट्रेन खुल गई. प्लेटफार्म पर उपरोक्त बोरा को चेक करने पर 6 जूट के बोरा में विभिन्न संख्या में कई कछुआ मिला और लाल कपड़ा में भी लिपटा हुआ कछुआ मिला. जिसकी कुल संख्या 108 है. सभी 108 कछुआ को आरपीएफ पोस्ट सोनपुर लाया गया. इस संबंध में अग्रिम कार्यवाही के लिए सभी कछुआ को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है. बताते चले कि छपरा जंक्शन पर भी 202 कछुआ बरामद किया गया है.