GORAKHPUR DESK – गोरखपुर में सर्राफ को सोने का नकली सिक्का देकर 12 लाख रुपये ठगने वाले चार आरोपितों को खजनी थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपितों के कब्जे से 10.85 लाख रुपये, दो गड्डी चिल्ड्रेन नोट (चूरन वाला), दो नकली सोने का सिक्का, 500 व 100 के जाली नोट, पांच मोबाइल फोन व पांच बाइक बरामद हुई. सोनार समेत वारदात में शामिल तीन अन्य आरोपितों की तलाश चल रही है.
यह था पूरा मामला
एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर व एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शाहपुर के रहने वाले सर्राफ संतोष वर्मा को जालसाजों ने 20 अगस्त 2023 को फोन कर उनवल में बुलाया. सोने के 109 नकली सिक्के देने के बाद सर्राफ से 12 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. बाद में सर्राफ को पता चला कि जालसाजों ने नकली सिक्का दिया है तो डायल 112 पर फोन कर उन्होंने घटना की जानकारी दी. वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज कर सर्विलांस की मदद से तलाश में जुटी. क्राइम ब्रांच व खजनी थाना पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है.
ऐसे करते थे वारदात
पूछताछ में इनकी पहचान खजनी के कठैइचा बिंदन के राजेंद्र यादव, बांसगांव पीड़िया के रतनलाल चौहान, कटवर के संदीप यादव व टिकरी बुजुर्ग के दीपक कुमार के रूप में हुई. आरोपितों ने बताया कि वह लोग फोन कर सस्ते दर पर सोने का सिक्का देने की बात कहते थे. सहमति जताने पर विश्वास करने के लिए सोने का एक सिक्का देते. संतुष्ट होने पर अगर ग्राहक और सिक्का मांगता तो नकली सिक्का देकर रुपये हड़प लेते थे. एसएसपी ने बताया कि राजेंद्र यादव गिरोह का सरगना है. गिरोह से जुड़े सोनार समेत तीन लोगों की तलाश चल रही है. उन्हें गिरफ्तार कर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कराई जाएगी.
चूरन वाला नोट देकर ठगी करने वाले थे
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से चिल्ड्रेन (चूरन वाला) नोट मिला है. रविवार को यह लोग किसी को ठगने वाले थे, लेकिन तभी पकड़े गए. जालसाजों ने चिल्ड्रेन नोट की गड्डी में दोनों तरफ (ऊपर-नीचे) 200 व 500 का एक-एक असली नोट लगाया था.