PATNA DESK – राजधानी पटना में एक बार फिर से अपराधियों ने अपना वर्चस्व दिखाते हुए एक युवक उस समय गोली मार दिया जब वह गंगाजल लेकर सोमवारी को पूजा करने मंदिर जा रहा था. उस युवक को बैक टू बैक करीब पांच गोलियां मारी गई है. जिसके बाद युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मामला धनरुआ थाना क्षेत्र के चारकोलवा के पास की है. जब वह युवक गंगाजल लेकर मंदिर जल चढ़ाने के लिए जा रहा था. तभी, अपराधियों ने उसे घेर कर उसके शरीर में बैक टू बैक पांच गोलियां दाग दी.
जिसके बाद युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. युवक की पहचान धनरुआ थाना क्षेत्र निवासी धर्मेंद्र राय के पुत्र सिपाही राय के रूप में हुई है. मृतक के पिता धर्मेद्र राय ने बताया कि 20 दिन पहले ही घर पर चढ़कर अपराधियों ने दर्जनों राउंड फायरिंग की थी और आज यह घटना सामने आई है. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस पहुंच मामले की छानबीन में लग गयी है.