सोशल मीडिया पर धार्मिक उ’न्माद फैलाने वाले पोस्ट करना दो भाइयों को पड़ा महंगा ; खानी पड़ी जे’ल की हवा

सोशल मीडिया पर धार्मिक उ’न्माद फैलाने वाले पोस्ट करना दो भाइयों को पड़ा महंगा ; खानी पड़ी जे’ल की हवा

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले में सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने वाले पोस्ट करना दो भाइयों को महंगा पड़ गया और अब उन्हें जेल की हवा खानी पड़ेगी. इस मामले में पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों भाई जिले के भोरे थाना क्षेत्र अंतर्गत भोरे बाजार निवासी योगेश जायसवाल के पुत्र ओम जायसवाल एवं संकेश जायसवाल बताये गये हैं.

उन्हें फेसबुक पर धार्मिक उन्माद फैलाने, सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने तथा पूर्व नियोजित साजिश के तहत किसी धर्म विशेष के प्रति लोगो को भड़काने एवं फेसबुक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी आईडी से भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में पोस्ट किये हुए मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है.

पूर्व में सिसई बाजार में हुए दो पक्षों के बीच तनाव को और भड़काने के उद्देश्य से यह पोस्ट किया गया था. जिसको लेकर कार्रवाई में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़