CHHAPRA DESK – पहले दोनों साथ पढ़ते थे. पढ़ाई के दरम्यान प्रेम प्रसंग भी चला. लेकिन बाद में वह युवती पुलिस में भर्ती हो गई. जिसके बाद दोनों अलग हुए. रास्ते बदल गये. लेकिन, यह बात उस आशिक युवक को समझ में नहीं आई और वह उस महिला पुलिसकर्मी को लगातार फोन कर परेशान करते रहा. यहां तक तो बात ठीक थी, लेकिन उसके द्वारा महिला पुलिसकर्मी को फोन करने के बाद पूर्व का खींचा गया उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर ब्लैकमेल किया जाने लगा.
जिससे तंग आकर महिला पुलिसकर्मी ने एक वर्ष पहले उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. अब महिला पुलिसकर्मी को ब्लैकमेल करना उस आशिक को महंगा पड़ गया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मनचले युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ महिला पुलिस कांस्टेबल के द्वारा दाउदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी. पुलिस में नौकरी होने के बाद वह समस्तीपुर में ट्रेनिंग कर रही थी.
दाउदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद एसआई प्रियंका कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पाटलिपुत्र पटना से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. दाउदपुर थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि गिरफ्तार युवक दाउदपुर थाना क्षेत्र के सरयूपार गांव निवासी कामेश्वर सिंह का पुत्र छोटू कुमार है. जबकि शिकायत करने वाली महिला पुलिस कांस्टेबल सिवान जिले की रहने वाली बतायी जाती है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पहले छपरा में रहकर पढ़ाई और नौकरी की तैयारी करते थे. तभी उनके बीच प्रेम-प्रसंग चलने लगा. बाद में युवती की नौकरी पुलिस में हो गई. उसके बाद उसने छोटू से बातचीत बंद कर दिया. लेकिन छोटू जबरन फोन करके व फेसबुक आदि सोशल मीडिया पर पहले का फोटो डालकर उसे परेशान करने लगा. युवक से परेशान होकर महिला कांस्टेबल के द्वारा विगत वर्ष उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी और एक वर्ष बाद सारण एसपी के निर्देश पर उस आशिक को गिरफ्तार कर लिया गया.