सोशल मीडिया पर लाइसेंसी हथियार का प्रदर्शन करने वाला युवक गिरफ्तार ; हथियार जब्त

सोशल मीडिया पर लाइसेंसी हथियार का प्रदर्शन करने वाला युवक गिरफ्तार ; हथियार जब्त

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले में सोशल मिडिया पर लाइसेंसी हथियार का प्रदर्शन करना युवक को महंगा पड़ गया. विडियो वायरल होने कर बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने एक लाईसेन्सी बन्दूक, एक एयर गन, छह जिन्दा कारतूस तथा एक मोबाईल भी जब्त किया है. वहीं जब्त हथियार के लाइसेंस को रद्द के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.

गिरफ्तार युवक गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर, बरैठा निवासी अनिल शाही का 24 वर्षीय पुत्र संटी शाही बताया गया है. वहीं पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताते चलें कि उक्त युवक के द्वारा हथियार लहराते हुए सोशल मीडिया पर अपना फोटो वीडियो वायरल किया गया था. जिसको लेकर पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई की गई है.

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़