सोशल मीडिया फेसबुक पेज के एडमिन पर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज

सोशल मीडिया फेसबुक पेज के एडमिन पर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज

GOPALGANJ DESK – सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पेज “गोपालगंज जिला” के ऊपर गोपालगंज साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. “गोपालगंज जिला” फेसबुक पेज पर “बिहार पुलिस घुसखोर” शीर्षक नाम से एक विडियो क्लिप न्यूज ग्रुप के माध्यम से वायरल किये जाने पर ग्रुप एडमिन के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उक्त विडियों में दो व्यक्तियों के बीच हुए टेलिफोनिक वार्ता का रिकॉर्डेड ऑडियों बिना सत्ययता एवं प्रमाणिकता के सोशल मिडिया न्यूज ग्रुप एवं अन्य ग्रुप में वायरल किया गया था.

तत्पश्चात् यह स्पष्ट हो सका कि “गोपालगंज जिला के ग्रुप एडमिन के द्वारा वायरल किये जा रहे खबर के संबंध में गोपालगंज जिला पुलिस के किसी पदाधिकारी से खबर की सत्ययता एवं प्रमाणिकता के संबंध में कोई जानकारी नहीं ली गयी थी. उक्त ग्रुप के एडमिन के द्वारा एक साजिश के तहत गोपालगंज जिला पुलिस की छवि को धुमिल करने के उद्देश्य से उक्त विडियो वायरल किया गया. तकनिकी स्रोतों से यह ज्ञात हुआ कि गोपालगंज जिला पुलिस के विरूद्ध वायरल उक्त भ्रामक एवं अपुष्ट खबर “गोपालगंज जिला” नामक फेसबुक ग्रुप के एडमिन शम्भु यादव, हरवंशा थावे के द्वारा किया गया हैं.

जो संज्ञेय अपराध है. यह मामला गोपालगंज पुलिस एवं बिहार पुलिस से संबंधित नहीं है. बिना जांच हुए और बिना पुलिस का पक्ष लिए बिना पूरे जिला पुलिस और बिहार पुलिस को बदनाम करने की साजिश में फेसबुक पेज और वीडियो बनाने वाले दोनो पर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़