स्कूटी, चोरी की बाइक और ई-रिक्शा से ढोया गया ₹1.75 करोड़ का बालू : मामला सैनिक स्कूल निर्माण में घोटाला का

स्कूटी, चोरी की बाइक और ई-रिक्शा से ढोया गया ₹1.75 करोड़ का बालू : मामला सैनिक स्कूल निर्माण में घोटाला का

GOPALGANJ DESK –  गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड के सिपाया में बन रहा बिहार का दूसरा सैनिक स्कूल भवन निर्माण के दौरान घोटाले की भेंट चढ़ गया. सैनिक स्कूल भवन के निर्माण में बड़ा घोटाला सामने आया है जहां स्कूटी, चोरी की बाइक और ई-रिक्शा से ₹1.75 करोड़ के बालू ढुलाई का मामला सामने आया है. इसके निर्माण में बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने फेज-टू में 27 करोड़ 59 लाख 50 हजार की राशि की स्वीकृति दी,

ताकि भवन का अधूरा निर्माण का काम पूरा हो सके और किराए के भवन में चल रहे सैनिक स्कूल को खुद के भवन में शिफ्ट किया जा सके. लेकिन भवन बनने से पहले ही सैनिक स्कूल की ये भवन अनियमितता की भेंट चढ़ गयी और एक करोड़ 75 लाख रुपए का बालू ढुलाई के नाम पर घोटाला कर लिया गया. गोपालगंज के प्रभारी डीएम अभिषेक रंजन के अनुसार, महालेखाकार की ऑडिट टीम ने बिहार स्टेट एजुकेशन इंफ्रास्टेक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के एमडी कार्यालय का ऑडिट किया तो गोपालगंज सैनिक स्कूल के निर्माण में हुए 1.75 करोड़ की फर्जीवाड़ा सामने आया.

ऑडिट टीम ने जांच में पाया कि सारण के बजाय मधेपुरा जिला से सफेद बालू खरीदा गया. यही नहीं, जांच के दौरान पता चला कि सफेद बालू को एंबुलेंस ई-रिक्शा, तिपहिया यात्री वाहन, ट्रैक्टर ट्रॉली, स्कूटर, चोरी की मोटर बाइक के माध्यम से ले जाया गया था, वह भी प्रत्येक वाहन से 900 ल सीएफटी बालू को परियोजना स्थल तक ढुलाई की लागत का भुगतान 1 करोड़ 75 लाख का फर्जी चालान पर भुगतान किया गया.


भवन निर्माण में स्कूटी, चोरी की बाईक, ई-रिक्शा और ट्रैक्टर-ट्रॉली से 1 करोड़ 75 लाख की सफेद बालू की ढुलाई कर राशि की निकासी करने के मामले में सरकार के आदेश पर इसकी जांच डीएम के स्तर से शुरू हो गयी है. प्रभारी डीएम अभिषेक रंजन ने मामले की जांच सीनियर डिप्टी कलेक्टर राधाकांत और डीटीओ मनोज कुमार रजक को दी है.

Loading

87
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़