स्कैनर मशीन की मदद से जयप्रभा सेतु के बलिया मोड़ पर 278 कार्टन विदेशी शराब सहित कंटेनर जब्त ; एक तस्कर गिरफ्तार

स्कैनर मशीन की मदद से जयप्रभा सेतु के बलिया मोड़ पर 278 कार्टन विदेशी शराब सहित कंटेनर जब्त ; एक तस्कर गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – बिहार और यूपी को जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु के बलिया मोड़ पर विशेष अभियान के तहत उत्पाद विभाग एवं मांझी थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 278 कार्टन विदेशी शराब सहित एक कंटेनर को जब्त किया गया है. इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है. बताते चलें कि बिहार में शराब बंदी के बाद सरण पुलिस जयप्रभा सेतु के बलिया मोड़ पर विशेष अभियान चला रही थी.

उसी अभियान के क्रम में एक कंटेनर को रोका गया लेकिन कंटेनर चालक के द्वारा बताया गया कि कंटेनर पर सिर्फ गत्ते के बंडल हैं. जिसके बाद पुलिस के द्वारा स्कैनर मशीन से कंटेनर की जांच की गई तो मशीन के द्वारा कंटेनर में शराब होने की पुष्टि की गई. कंटेनर पर लोड गत्ते के बंडल के अंदर भारी मात्रा में विदेशी शराब छुपा कर रखा गया था.

जिसके बाद पुलिस ने कंटेनर चालक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया और कंटेनर को जब्तकर थाना लाया गया. जहां कंटेनर से 278 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया. समाचार प्रेषण तक पुलिस इस मामले में कंटेनर से शराब उतारे जाने के बाद कागजी कार्रवाई में जुटी हुई है. वही गिरफ्तार तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है कि शराब किसे डिलीवरी देने के लिए लाया गया था.

Loading

32
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़