स्कॉर्पियो-मैजिक की टक्कर में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में हुई मौत ; आधा दर्जन घायलों का चल रहा उपचार

Chhapra Desk – सारण जिले के तरैया-अमनौर मुख्य पथ एस एच-104 पर तरैया थाना अंतर्गत नारायणपुर गांव के समीप स्कॉर्पियो-मैजिक की आमने-सामने की टक्कर में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की मौत पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृत व्यक्ति सिवान जिले के बसंतपुर थाना अंतर्गत लकड़ी नवीगंज गांव निवासी रहीम मियां का 60 वर्षीय पुत्र ईद मोहम्मद बताया गया है. बताते चलें कि छपरा जिले के तरैया थाना अंतर्गत नारायणपुर मुख्य मार्ग पर स्कॉर्पियो एवं मैजिक वाहन की आमने-सामने की टक्कर में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया था.

वहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए चार लोग सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के लकड़ी नवीगंज गांव निवासी रहीम मियां के 60 वर्षीय पुत्र ईद मोहम्मद एवं उनके 35 वर्षीय पुत्र आजाद अहमद तथा भेल्दी थाना क्षेत्र के समस्तपुरा गांव निवासी शिवजी साह का 20 वर्षीय पुत्र गगन साह एवं बहारन साह के 19 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जिसमें से ईद मोहम्मद की पीएमसीएच ले जाने के दौरान पटना पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. जिसके बाद परिजन शव को लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे. जहां देर शाम होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका और शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है.

बताते चलें कि सिवान जिला के बसंतपुर थाना क्षेत्र के लकड़ी गांव निवासी ईद मोहम्मद अपने पुत्र अजय अहमद व पौत्र 13 वर्षीय आर्यन कुमार के संग पटना फ्लाइट पकड़ने के लिए स्कॉर्पियो से जा रहे है. तभी तरैया मुख्य मार्ग पर मैजिक वाहन से आमने सामने की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो हैदर अली अंसारी के साथ उक्त तीनों भी गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं मैजिक सवार भेल्दी थाना क्षेत्र के समस्तपुरा गांव निवासी शिवजी साह के 23 वर्षीय पुत्र गगन कुमार, शंकर साह के 19 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार दोनों भी गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर सभी घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चार लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए छपरा सदर अस्पताल के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया था. जिसमें ईद मोहम्मद की मौत पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गई. इस सूचना के बाद घरवालों में कोहराम मचा हुआ है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़