Chhapra Desk – छपरा में शातिर अपराधियों के द्वारा छपरा सदर अस्पताल से भाड़े पर एंबुलेंस कर अमनौर थाना क्षेत्र से एक स्कॉर्पियो लूट कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस लूट कांड में सारण पुलिस ने दो अपराधियों को एक पिस्टल, एक देसी कट्टा एवं सात जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने लूटी गई स्कॉर्पियो भी बरामद कर ली है. सारण एसपी ने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि 15 फरवरी की रात्रि अपराधियों के द्वारा छपरा सदर अस्पताल से एक एंबुलेंस को भाड़े पर लिया गया था. जिसके बाद अपराधियों ने एंबुलेंस चालक को बंधक बनाने के बाद एंबुलेंस से ओवरटेक कर अमनौर थाना क्षेत्र से एक स्कॉर्पियो हथियार के बल पर लूटी गई थी. उस दौरान अपराधियों ने एंबुलेंस चालक के मोबाइल को भी छीन लिया था. उक्त मामले में स्कार्पियो चालक अमनौर थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गनौरा निवासी कृष्ण सिंह के पुत्र सुनील कुमार सिंह ने स्थानीय थाने में स्कॉर्पियो लूटे जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
एसपी ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उनके द्वारा एक टीम का गठन किया गया. जिसके आधार पर पुलिस ने दो अपराधियों को वैशाली जिले से गिरफ्तार किया. जिसके आधार पर उक्त मामले का खुलासा हुआ. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक देसी कट्टा एवं 7 जिंदा कारतूस बरामद किया है. वहीं उनके द्वारा लूट में प्रयोग की गई मोबाइल एवं लूटी गई स्कॉर्पियो भी बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी हाजीपुर जिले के नगर थाना अंतर्गत बाघ दुल्हन गांव निवासी मोहम्मद फैजान एवं महुआ थाना के चक मोजाहिदीन निवासी मोहम्मद नेयाज बताए गए हैं.
दो पेट्रोल पंप से हथियार के बल पर गाड़ी में डलवाया था पेट्रोल
स्कॉर्पियो लूटकर भागने के क्रम में अपराधियों के द्वारा पहले तरैया थाना अंतर्गत पचभिंडा पेट्रोल पंप से ₹4500 का पेट्रोल गाड़ी में भरवाने के बाद पिस्टल दिखाकर फरार हो गए थे. वहीं परसा स्थित पेट्रोल पंप से भी वे ₹4000 का पेट्रोल गाड़ी में भरवाने के बाद नोजल मैन के ऊपर पिस्टल तान कर फरार हो गए थे.