CHHAPRA DESK – सारण जिले के रिविलगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने गुप्त सूचना के आधार पर स्कॉर्पियो से लूट की घटना को अंजाम देने अपराधियों में से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि, अन्य अपराधी भाग निकलने में सफल रहे. उस दौरान उनके द्वारा स्कॉर्पियो के साथ हथियार भी बरामद किया गया है.
इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि रिविलगंज थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली की कुछ अपराधी स्कॉर्पियो से लूट की घटना को अंजाम देने मोहब्बत परसा पहुंचे हुए हैं. इस घटना के बाद उन्होंने टीम बनाकर वहां छापेमारी कर स्कॉर्पियो के साथ एक अपराधी को दबोच लिया. जबकि अन्य अपराधी भाग निकलने में सफल रहे.
वहीं पकड़े गए अपराधी के पास से पुलिस ने 01 देसी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस, 01 चाकू, 02 मोबाइल बरामद किया है. गिरफतार अपराधी सिवान जिला के हसनपुरा थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव निवासी खलीफा उर्फ छोटू बताया गया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है. जिसकी निशानदेही पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.