स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत स्वनिधि महोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन

स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत स्वनिधि महोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन

CHHAPRA DESK – दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन DAY-NULM योजना के SUSV घटक के अंतर्गत गया नगर निगम के सम्राट अशोक भवन में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत स्वनिधि महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन मगध आयुक्त मयंक बड़बड़े द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा द्वारा किया गया.

स्वनिधि महोत्सव कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक नुक्कड़ के माध्यम से पूरे स्वनिधि महोत्सव में उपस्थित अतिथिगण, बैंक पदाधिकारी एवं फुटपाथी वेंडर के सामने बेहतरीन प्रस्तुति पेश किया गया. वहीं स्वयं सहायता समूह के द्वारा भिन्न भिन्न प्रकार से स्टॉल के साथ फुटपाथी वेंडर का भी स्टॉल लगाया गया. जिसका निरीक्षण मगध आयुक्त मयंक बड़बड़े, सुशील मिश्र अपर निदेशक, नगर विकास एवं आवास विभाग पटना, अभिषेक भारद्वाज, राष्ट्रीय मिशन प्रबंधक, एन यू एलम, भारत सरकार, सोनल सिन्हा एवं आशीष पाठक राज मिशन प्रबंधक, नगर विकास एवं आवास विभाग, पटना के द्वारा किया गया.

इस कार्यक्रम के तहत फुटपाथी वेंडर के द्वारा फल का स्टॉल, चाय स्टॉल, जूस स्टॉल, लिट्टी-चोखा का स्टॉल, नारियल पानी का स्टॉल, पानी पूरी का स्टॉल लगाया गया था.
वहीं स्वयं सहायता समूह के द्वारा जुट माइक्रो डोरी, टेडी वियर, सुगिया, बरी, आचार झोला, गमछा, तौली, मूर्ति, सत्तू, बादाम, लड्डू, नमकीन खदि का स्टॉल लगाया गया.

Loading

23
E-paper