स्नातक तृतीय खण्ड की परीक्षा फॉर्म भरने में अवैध वसूली के विरुद्ध आरएसए के कार्यकर्ताओं ने कुलपति व प्राचार्य का पुतला फूंक किया प्रदर्शन

Chhapra Desk – सारण जिले के अमनौर एच आर कॉलेज में स्नातक तृतीय खण्ड का परीक्षा फार्म भरने में महाविधालय के कर्मियों द्वारा छात्रों से अवैध वसूली को लेकर प्रदर्शन किया. आरएसए के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय परिसर में कुलपति व प्राचार्य का पुतला दहन कर प्रदर्शन भी किया.छात्रों काआरोप है कि  स्नातक पार्ट थ्री का परीक्षा फॉर्म भरने में विश्विद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक एक सौ रुपया अवैध तरीका से वसूला जा रहा है.

उन्होंने कहा कि छात्रों से किसी भी कीमत पर अवैध वसूली आर एस ए के कार्यकर्ता बर्दास्त नही करे़गे. छात्र नेताओं ने कहा कि विश्विद्यालय द्वारा कहा गया है कि आज शाम तक ग्रेजुएशन सत्र 2019-22 पार्ट 01 का मार्क्स शीट आनलाईन अपलोड किया जाएगा, जिसे सभी विधार्थी खुद से डाउनलोड कर सकेंगे. जिसका संगठन पुरजोर विरोध करती है. छात्र-छात्राओ का अंक प्रमाण पत्र का हार्ड कॉपी  विश्वविद्यालय प्रशासन निशुल्क उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे.

छात्रों का कहना है कि  जब तक अवैध वशूली पर रोक नही लगता एवं अंक प्रमाण पत्र की हार्ड कॉपी छात्र-छात्राओं को उपलब्ध नही होता है चरणबद्ध आंदोलन चलाने की बात कही।प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सुरजीत कुमार सिंह,आदित्य रंजन सिंह, नितेश राज पटेल,अभय, शशि,काजल,पूजा,महिमा, रिया, रेशम, रुबीना,चंदन शिबू सिंह, नेहा सिंह मुख्यरूप से शामिल थे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़