CHHAPRA DESK – सारण जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत टरवामगरपाल गांव स्थित खेत में स्पर्शाघात से एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के टरवामगरपाल गांव निवासी मोतीलाल साह के 35 वर्षीय पुत्र अरुण साह के रूप में की गई. जैसे इस घटना की सूचना उसके घरवालों को लगी, परिवार में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि वह दोपहर खेत की तरफ गए हुए था.
जहां खेत में टूट कर गिरे विद्युत तार की चपेट में आने के कारण उन्हें करंट का तेज झटका लगा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस सूचना के बाद दरियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां देर शाम शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है.