स्वच्छता कार्यक्रम के तहत सीयूएसबी हॉस्टल में आयोजित हुआ स्वच्छ कक्ष प्रतियोगिता

Gaya Desk – गया के सीयूएसबी होस्टल में मासिक स्वच्छता कार्यक्रम के तहत “क्लीन रूम प्रतियोगिता” आयोजित की गई. जिसमें बॉयज एवं गर्ल्स हॉस्टल के छात्रों ने भाग लिया गया है. यह कार्यक्रम छात्रावास की स्वच्छता समिति द्वारा आयोजित किया गया था. कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ. बॉयज एवं गर्ल्स हॉस्टल अर्थात गार्गी सदन एवं मैत्री सदन दोनों के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर इस कार्यक्रम में भाग लिया तथा अपने-अपने कक्ष को किस तरह व्यवस्थित और स्वच्छ रखते हैं, इसे जूरी को प्रदर्शित किया. यह आयोजन मुख्य रूप से जागरूकता और स्वच्छता के महत्व पर केंद्रित था. कुछ बुनियादी मानदंड थे जिन पर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. जिसमें चीजों की व्यवस्था, स्वच्छता, प्रस्तुति और समग्र प्रदर्शन शामिल थे. दोनों छात्रावासों के सभी छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया और सभी मानदंडों में सर्वश्रेष्ठ छात्र विजेता के रूप में उभरे. मैत्री सदन में स्पेशल जूरी के तौर पर प्रोफेसर रेखा अग्रवाल को आमंत्रित किया गया था। साथ ही गर्ल्स हॉस्टल में डॉ रचना विश्वकर्मा तथा बॉयज होस्टल में वार्डन डॉ चंदन श्रीवास्तव तथा डॉ लखविंदर सिंह निर्णायक मंडल में थे. गार्गी सदन के विजेता के तौर पर प्रथम स्थान अभिषेक कुमार और सतीश कुमार के कक्ष को मिला है. दूसरा स्थान संजय कुमार और संकेत भुकतारे के कक्ष को मिला है. तीसरा स्थान सुमित कुमार लकड़ा और प्रवीण शर्मा के कक्ष को मिला है. वहीं मैत्री सदन में प्रथम विजेता अंकिता बनर्जी और कोमल कुमारी रहीं. दूसरे स्थान पर साक्षी रंजन और तनुजा भारती के साथ-साथ रोशनी और रिचा का कक्ष रहा. तीसरा स्थान साक्षी प्रिया और अनुराधा को मिला. साथ ही प्रतीक्षा कुमारी और गरिमा को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो अतीश पराशर, हॉस्टल्स चीफ वर्डन्स डॉ विपिन कुमार सिंह, डॉ रचना विश्वकर्मा, सभी वर्डन्स डॉ कविता सिंह, डॉ लखविंदर सिंह, डॉ गजम कबिता चानू तथा डॉ चंदन श्रीवास्तव तथा छात्रावास की “स्वच्छता समिति” के सदस्यों व सफाई कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका रही.

साभार : धीरज गुप्ता

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़