स्वर्णकरों के आभूषण को सुरक्षित रखने को लेकर गोदरेज ने कार्यशाला का किया आयोजन

स्वर्णकरों के आभूषण को सुरक्षित रखने को लेकर गोदरेज ने कार्यशाला का किया आयोजन

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के सोनारपट्टी स्थित दुर्गामंदिर परिसर में गोदरेज कंपनी के द्वारा स्वर्णकारों के बहुमूल्य संपत्ति एवं ज्वेलरी की सुरक्षा के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें छपरा के डीलर अमरेंद्र कुमार सिंह (रॉयल इंटरप्राइजेज ) ने इस कार्यक्रम को संबोधित किया. कंपनी के तरफ से पटना के रीजनल हेड मिस्टर विजय कुमार ठाकुर क्षेत्रीय, मैनेजर अमित कुमार एवं गणेश कुमार उपस्थित रहे.

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वर्णकारों में जागरूकता लाना था. जिससे आधुनिक उपकरणों जैसे गैस कटर प्रतिरोध सेफ, अलार्म सिस्टम (न्यूट्रॉनिक्स) से गोदरेज प्रोडक्ट बचने के लिए कारगर है. इसके अलावा अधुनिक गन पॉइन्ट अटेक से बचाने वाले उपकरण एवं फोगिग डिवाइस के बारे में अवगत कराया गया. उन्हें नकली नोट पकड़ने वाली और गिनती करने वाली मशीन का डेमो दिया गया. गोल्ड टेस्टी मशीन (कैरेटो मीटर ) से जांच भी किया गया तथा उसके विषय में भी लोगों को जागरूक किया गया.

इस कार्यक्रम में स्वर्णकार संघ के सचिव सुजीत कुमार नांची, ने कहा कि गोदरेज कम्पनी के आयोजन सवर्णकर भाइयों के लिये बहुत उपयोगी है. हम सभी का पूरा विश्वास गोदरेज सेफ सहित सभी उपकरणों पर है. सभी उपकरण का डिस्प्ले भी लगाया गया था. जिसकी सभी स्वर्णकरो ने सराहना कि और सभी उपकरण रॉयल इंटरप्राइजेज में उपलब्ध है. धन्यवाद ज्ञापन राजेश गोल्ड ने किया. वहीं मौके पर प्रदीप जयसवाल, के के वैष्णवी सहित अनेक स्वर्णकार उपस्थित रहे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़