स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर शोक की लहर

Chhapra/ Gaya – 92 साल की उम्र में स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन हो गया. उनके निधन पर संपूर्ण देश में शोक की लहर है. छपरा में भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, श्याम बिहारी अग्रवाल, शान्तनु कुमार सहित कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा लता दीदी हमें छोड़कर चली गई हैं. वह हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गई हैं, जिसे भरा नहीं जा सकता. आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी. उनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्भुत क्षमता थी.

भाजपा युवा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर गहरा शोक एवं दुख व्यक्त किया है. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व लता मंगेशकर प्रख्यात पार्श्व गायिका थीं. उन्हें भारत रत्न, पद्म विभूषण, दादा साहब फाल्के पुरस्कार, फिल्मफेयर लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार सहित कई अन्य खिताबों से सम्मानित किया गया था. वे भारतीय संसद के उच्च सदन राज्यसभा की सदस्य भी रह चुकी है. उनका निधन देश के लिये अपूरणीय क्षति है. भाजपा छपरा सारण ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. वहीं भाजपा जिला महामंत्री शान्तनु कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए कहा ‘स्वर कोकिला’ लता मंगेशकर के निधन से भारत की आवाज़ खो गई है. लताजी ने आजीवन स्वर और सुर की साधना की. उनके गाये हुए गीतों को भारत की कई पीढ़ियों को सुना और गुनगुनाया जाएगा.

श्रद्धांजलि सभा में भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल, जिला मंत्री सुपन राय, उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, लालबाबू कुशवाहा,रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, अनिल कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह, संजय सिंह, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, गायत्री देवी, विरेन्द्र पाण्डेय, आईटी सेल जिला संयोजक निशांत राज, सोशल मीडिया प्रमुख नितिन राज वर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनु सिंह, बलवंत सिंह, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष पप्पू चौहान, विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक मनोज कुमार सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया.

वहीं गया जिले में भी स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. गया सांसद विजय कुमार मांझी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. सांसद ने शोक संदेश में कहा कि लताजी का निधन निधन दुखद है और देश के लिए अपूरणीय क्षति है. लता मंगेशकर प्रख्यात पार्श्व गायिका थीं. उन्हें भारत रत्न, पद्म विभूषण तथा दादा साहब फाल्के पुरस्कार जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. वे राज्यसभा की सदस्य भी रह चुकी हैं. आने वाली पीढ़ियां स्व लता मंगेशकर को भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी. जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्वितीय क्षमता थी. उनका निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है. दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना है. उक्त जानकारी सांसद मीडिया प्रभारी रविशंकर कुमार ने दिया है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़