CHHAPRA DESK – बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा चयनित शिक्षक-प्रशिक्षण महाविद्यालयों में व्याख्याताओं, उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापको तथा जिला के माध्यमिक शिक्षक संघ सारण के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के लिए स्वागत का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि व पूर्व मंत्री बिहार सरकार डॉक्टर महाचंद्र प्रसाद सिंह, विशिष्ट अतिथि व सारण एकेडमी के पूर्ववर्ती छात्र वरुण प्रकाश राजा, राष्ट्रीय सचिव सह आयोजक डॉ विजय कुमार सिंह, संयुक्त सचिव आमोद कुमार सिंह, सचिव चन्द्रमा सिंह, कोषाध्यक्ष डॉक्टर महात्मा प्रसाद गुप्ता, प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, राखी गुप्ता, रजनीकांत सिंह आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. वहीं राखी गुप्ता ने कहा कि शिक्षक अपने ज्ञान और कौशल द्वारा बालकों के वांछनीय एवं उत्तम विकास में सहायता करते है. विद्यार्थी जिस ज्ञान एवं सत्यों की प्राप्ति करता है वे विश्वसनीय हैं या नहीं इसके लिए भी शिक्षक की आवश्यकता होती है. आज मैं जिस मुकाम पर हूं, वो शिक्षकों के वजह से हूं. शिक्षक ही बच्चों का भविष्य बनाते हैं. जिससे मनुष्यो का सर्वांगीण विकास होता है.
वहीं डॉ महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि शिक्षक मनुष्यो के जीवन में ज्ञान भरते हैं. उनके सम्मान के लिए कोई दिन नही होता है. हमे उन्हे हमेशा सम्मान देना चाहिए. संघर्ष से सफलता मिलती है. यह छात्र और शिक्षक दोनों के लिए आवश्यक है. जितने भी लोगो का नाम निर्वाचन नियमावली में नही है उन्हे जोड़ना आवश्यक है. हमारे यहां समान काम समान वेतन की व्यवस्था लागू हो, क्योंकि सभी शिक्षक समान रुप से काम करते हैं. शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मेरा आन्दोलन जारी रहेगा जब तक सरकार इस ओर ध्यान ना दे. वहीं वरुण प्रकाश ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान परम आवश्यक है क्योंकि वह बच्चो का भविष्य बनाते हैं. उनका हौसला बढ़ाना हमलोगो का कर्तव्य है. शिक्षक के द्वारा ही शिक्षा प्राप्त होता है जो मनुष्यो को विभिन्न प्रकार का ज्ञान और कौशल प्रदान करता है. जो हमारे जन्म के साथ ही शुरु होता है और हमारे जीवन के साथ ही खत्म होता है. आयोजक डॉ विजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम पर प्रकाश डाला एवं मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि की सफलता के लिए कामना की. आयोजन का सफल संचालन संयुक्त सचिव आमोद कुमार सिंह ने की एवं सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्ति किया.