CHHAPRA DESK – भारतीय जनता पार्टी छपरा नगर के द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती बस स्टैंड के समीप स्थित एक विवाह भवन में नगर अध्यक्ष राजेश फैशन के नेतृत्व में धूमधाम से मनायी गई. जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. जिसमें मुख्य वक्ता पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद एवं अशोक कुमार थे. रणजीत कुमार सिंह अपने अभिभाषण में कहा कि महाराणा प्रताप भारत के स्वाभिमान है.
वह आज भी भारत के युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत है. वहीं अशोक कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि महाराणा प्रताप के सपनों के भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा करने का काम कर रहे है. भारत सशक्त, स्वाभिमानी शक्तिशाली, बनाने का काम कर रहा हैं. धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने किया.
इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, रमेश प्रसाद, विवेक कुमार सिंह, धमेंद्र साह, शत्रुघ्न भगत, रंजन यादव, बबलू मिश्रा, चैतैन्द्र सिंह, जितेंद्र सिंह, गुड्डू चौधरी, मनोज गिरी, पप्पू चौहान, अभय सिंह,अर्द्धेंदू शेखर, मनोज पाण्डेय, राजीव कुमार सिंह, अनु सिंह, पुजा शर्मा, तारा देवी, गायत्री देवी, सुमन देवी, ममता मिश्रा, शैलेश कुमार गुप्ता, अंगद कुमार, कृष्णा राम, बलवंत सिंह मनोज सिंह, नगर अध्यक्ष राजेश फैशन उपस्थित रहे.