स्वास्थ्य विभाग का खेल : आमी उप स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा तबेला ; कहां गए डॉक्टर और मरीज

स्वास्थ्य विभाग का खेल : आमी उप स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा तबेला ; कहां गए डॉक्टर और मरीज

CHHAPRA DESK – स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के सरकार चाहे लाख दावे कर ले लेकिन जिला अस्पताल को छोड़ दे तो उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति स्वास्थ्य मंत्री को मुंह चिढ़ाने के लिए काफी है. वहां की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है. जी हां ! जिले के दिघवारा प्रखंड के आमी गांव स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति देख सहज ही इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

उक्त उप स्वास्थ्य केंद्र किसी तबेले से कम नहीं है. यहां डॉक्टर और मरीज की जगह सिर्फ और सिर्फ मवेशी ही नजर आएंगे. ऐसे में उक्त स्वास्थ्य केंद्र को तबेला नहीं तो और क्या कहा जा सकता है. साप्ताहिक स्वास्थ्य जांच एवं विभिन्न रोगों से बचाव के लिया टीकाकरण के उद्देश्य से स्थापित इस उप स्वास्थ्य केंद्र का सातो दिन और सालों भर यही हाल रहता है. यह भवन पूरी तरह से तबेले में तब्दील हो गया है.

इस जगह को देख कर लगता है वर्षो से यहां कोई स्वास्थ्य कर्मी आया ही नहीं हो. ऐसा भी नहीं है कि स्थानीय जन प्रतिनिधि इस मुद्दे को उचित जगह उठाते नही है और केंद्र के नियमित संचालन केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति साफ सफाई करवाने हेतु प्रयासरत नही करते है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की कुंभकर्णी निद्रा नही टूटने के कारण स्थानीय जन प्रतिनिधियों का प्रयास भी अब विफल साबित होने लगा है.

इस बाबत पंचायत के बीडीसी सदस्य प्रकाश कुमार सिंह उर्फ लव सिंह ने बी डी सी की बैठक में भी इस उप स्वास्थ्य केंद्र के बेहतर रख रखाव , स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति हेतु मांग किया था. वही बैठक में इस मुद्दे को उठने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की मनमानी के करण केंद्र की स्थिति जस की तस बनी हुई है. वही इस बाबत पूछे जाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रौशन कुमार ने कहा कि जल्द ही प्रशासनिक सहयोग से उक्त भवन को खाली करवाते हुए वहां चिकित्सीय सुविधा आरंभ किया जायगा.

Loading

22
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़